मैं समय के अनंत पथ पर
पड़ा हुआ था
अड़ा हुआ था
अपार दिक का एक कोना छेंककर.
आंधियां मैंने सहीं
दम कोटि तूफानों ने तोड़े
वज्र छाती पर मेरी
मेघ रीते कोटि मुझपर
घाम में जलता रहा मैं
चन्द्रमा की रजत किरणों ने
सुलाया औ जगाया
क्षण रहा मैं युग हुआ फिर
युग बदलते कई दिखे,
मैं नहीं कहता--
नहीं मैं टूटता-जुड़ता रहा,
पर आज तूने , आज मुझ पर
हथोडियों से चोट मारी
छेनियों से छील डाला
तोड़ डाला रूप मेरा
गढ़ दिया है आज मुझको
प्रेमिका की मूर्ति में
पा नहीं जिसको सका तू
कोशिशें कर उम्र भर.
देखते हैं आँख भर सब
स्वर प्रशंसा में डुबोते--
'कल्पना साकार है'
'यह कालजेता कृति अनोखी'
'कला का अद्भुत नमूना'
'गीत प्रस्तर में लिखा'
'न भूतो न भविष्यति'
--गर्व से माथा ताना
अनुभूति प्रखर अहम् की !
पर कलाकार ! यह सौन्दर्य साकार
यह प्रतिभा का चमत्कार
सब तेरा है ?
मात्र तेरा ही ?
तूने मुझको देख लिया, पहचान लिया
आकार दिया, साकार किया
क्या मात्र इसी से सब कुछ तू ?
और युगों से तिल-तिल जलकर
बरखा-गर्मी-सर्दी सहकर
तूफानों की ठोकर खाकर
बचा रहा मैं रहा सहेजे
सपने अपने मन के
अपनी सब संभावनाएं
क्या इनका कुछ मोल नहीं ?
पर कलाकार ! तू क्या समझेगा !
तेरे कानों को भाती है
वाह-वाह की भाषा
तेरी आँखों में तिरती है केवल एक अभिलाषा--
उपलब्धि !
तेरा मैं मुझको ले डूबा
युग-युग का तप नष्ट हुआ
मैं आज तुझे उपलब्ध हुआ.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इस मैं ने बहुतों को डुबो दिया......
ReplyDeleteअद्भुत! अद्भुत!!
ReplyDeleteनहीं रे उपलब्धि की नहीं चाह मुझे
प्रेमतापस हूँ, भटकता रहा युगों से
उसे ढूँढ़ता जो मेरे जैसा हो और
जिससे मैं अपनी बात कह सकूँ।
तुम्हें देखा तो लगा जैसे सब पाया
चोट छील नहीं, वे सिर्फ मेरी बाते हैं
जो मैंने की हैं - तुमसे जो अपने लगे।
तुम गढ़ा गए,उकेरा गए उन बातों से
तो ज़रा पूछो अपने प्रस्तर अंत: से
प्रेमिका जो अब सामने आई है
क्या वही नहीं जिसे तुमने चाहा था?
जिसे सँजोए रखा इतने दिनों से
आंधियां सहते
तूफान तोड़ते
मेघ रीते
घाम जलते
चन्द्र रमते -
तुम्हारा तप सफल हुआ
जैसे मुझ तापस का।
जन्मों के पुण्यकर्म फलते हैं
तब दिखता है ऐसा कुछ
तब मिलते हैं दीवाने दो
उत्सव मनाओ -
तप नष्ट नहीं, यह सिद्धि है
हमारी उपलब्धि है।
मूर्तिकार तो गढ़ता है सिर्फ मूर्तियां
ReplyDeleteनहीं कर पाता प्राण-प्रतिष्ठा
तूने दिया आराम
कवि द्वय को
मेरा प्रणाम।
रजनीकांत जी! गिरिजेश जी के कह देने के उपरांत मेरा कुछ भी कहना शब्दों का अपव्यय होगा! किंतु यदि एक शब्द में कुछ कह पाया तो बस यही कहूँगा कि अ द् भु त!!
ReplyDeletegazab ka likha hai.wah.
ReplyDeleteआपकी कवितायें पढ़ते हुए लगता है शब्द मानों कानो का सामीप्य ले रुनझुन सा बोल रहे हैं ....कविता खत्म होते ही नहें घुघरुओं की रुनझुन भी बंद हो जाती है !
ReplyDeleteयह कविता जब आपने पोस्ट की थी तभी मैने इस पर प्रतिक्रिया देने की कोशिश की थी लेकिन दे नहीं पाया था.
ReplyDeleteबाद में इस कविता पर गिरिजेश जी का कमेन्ट देख कर मुझे अपना पहला वाला कमेन्ट पोस्ट करना ठीक नहीं लगा और लगा की मुझे कविता फिर से पढनी चाहिये .
तो फिर से पढ़ी. लेकिन गिरिजेश जी की व्याख्या पकड़ नहीं पाया.
हो सकता है एकाक बार और पढ़ूं तब समझ आये.तब तक यह मेरा पहला वाला कमेन्ट ------
रचते समय हम जो अनुभव करते हैं व रचना के प्रकाशित होने पर जो प्रशंसा मिलती है उससे जो अनुभूति होती है उन दोनों से हमारा जुड़ाव कितना अलग अलग प्रकार का है ! शायद यही कहना चाहते हैं आप ! हमारे भीतर जो रचता है उसे शायद प्रशंसा या आलोचना से वास्तव में कोई मतलब नहीं होता …….और हमारे भीतर जो प्रशंसा इत्यादि को ग्रहण कर उस पर प्रतिक्रियाशील होता है उसे शायद रचना से या रचना प्रक्रिया से कोई मतलब नहीं होता !