___________________________
मैं गीत लिखता हूँ
और दर्द गुनगुनाता हूँ
यह बात अक्सर समझ नहीं आती /
मैं प्रेम करता हूँ
और विश्वास हो जाता हूँ
यह बात अक्सर नज़र नहीं आती /
मैं देह जीता हूँ
और मन ढोता हूँ
यह बात कभी खबर नहीं बनती /
मैं आदमी हूँ
नहीं लिखा किसी किताब में
जानता हूँ फिर भी यह बात
क्योंकि
मैं गुनगुनाता हूँ दर्द
बन जाता हूँ विश्वास
और देह जीकर
मन ढोता हूँ /
Saturday, February 20, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
@ मैं गुनगुनाता हूँ दर्द
ReplyDeleteबन जाता हूँ विश्वास
और देह जीकर
मन ढोता हूँ
जियो Kant :)