उग गए हैं ढेर सारे कुकुरमुत्ते
घर के नाबदान पर
छत्ते के छत्ते
सोचता हूँ क्या करूँ इनका
फ़ेंक दूँ उखाड़कर
या फिर छोड़ दूँ यों ही
हो जाने के लिए विनष्ट
एक दिन चुपचाप अपने-आप
बिखर जाएँगे होकर चिंदी-चिंदी
न बचेगा कुछ भी निशान
जैसे कि बच जाता है
कुछ-न-कुछ हर लहलहाते पेड़ का
कुछ-न-कुछ बच जाने का
लिखा गया है अब तक जो भी इतिहास
चटख चमकीला सजीला है
उसका चटख रंग
पर सूरज की रौशनी का बंधुआ है
भर जाएँ सब पन्ने-के-पन्ने विरुदगाथाओं से
न रहे जगह कहीं भी तिलभर
किसी और के लिए
फिर भी ढूंढ ही लेंगे अपनी जगह
कहीं-न-कहीं हाशिए में ही सही कुकुरमुत्ते
और फिर बदल देंगे एकदिन
इतिहास की हर इबारत का अर्थ
नहीं होती है जरुरी चकाचौंध सूरज की
वे जानते हैं जीना प्रभामंडल के बिना भी
और यह बात
औरों से अधिक मालूम है
मुस्कुराते कुकुरमुत्तों को .
घर के नाबदान पर
छत्ते के छत्ते
सोचता हूँ क्या करूँ इनका
फ़ेंक दूँ उखाड़कर
या फिर छोड़ दूँ यों ही
हो जाने के लिए विनष्ट
एक दिन चुपचाप अपने-आप
बिखर जाएँगे होकर चिंदी-चिंदी
न बचेगा कुछ भी निशान
जैसे कि बच जाता है
कुछ-न-कुछ हर लहलहाते पेड़ का
कुछ-न-कुछ बच जाने का
लिखा गया है अब तक जो भी इतिहास
चटख चमकीला सजीला है
उसका चटख रंग
पर सूरज की रौशनी का बंधुआ है
भर जाएँ सब पन्ने-के-पन्ने विरुदगाथाओं से
न रहे जगह कहीं भी तिलभर
किसी और के लिए
फिर भी ढूंढ ही लेंगे अपनी जगह
कहीं-न-कहीं हाशिए में ही सही कुकुरमुत्ते
और फिर बदल देंगे एकदिन
इतिहास की हर इबारत का अर्थ
नहीं होती है जरुरी चकाचौंध सूरज की
वे जानते हैं जीना प्रभामंडल के बिना भी
और यह बात
औरों से अधिक मालूम है
मुस्कुराते कुकुरमुत्तों को .
इस नज़्म पर कुछ नहीं कहूँगा भाई!
ReplyDeleteडीहवारा पर दिया-बाती के लिए सुस्वागतम और आभार!!
फेसबुक इसकी कीमत पर मुझे नहीं सुहाता!! :)
लौट आया हूँ घर . लिपाई पुताई कर रहा हूँ , होली यहीं खेली जाएगी :)
Deleteनिराला जी ने तो कुकुरमुत्ता के पीछे गुलाब तक को लताड दिया । बहुत सार्थक और प्रतीकात्मक कविता है यह ।
ReplyDeleteis baat kaa ahasaas kukurmutta hone ke saath hi mil jata hoga !
ReplyDeleteवाह क्या बात है बधाई हो
ReplyDeleteसुन्दर रचना, सामायिक , बेहतरीन अभिब्यक्ति , मन को छूने बाली पँक्तियाँ
ReplyDeleteकभी इधर भी पधारें
शानदार कविता
ReplyDeleteबेहतरीन
ReplyDeleteबहुत खूब!
HindiPanda
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletelifestyle matters sports
ReplyDeletehow to use blocked sites
ReplyDelete真愛旅舍視頻聊天室-live173影音視訊live秀
真愛旅舍視頻聊天室-live173影音視訊live秀
真愛旅舍視頻聊天室-live173影音視訊live秀
真愛旅舍視頻聊天室-live173影音視訊live秀
live173影音live秀-免費視訊-uu視頻聊天室
live173影音live秀-免費視訊-uu視頻聊天室
live173影音live秀-免費視訊-真愛旅舍視頻聊天室
live173影音live秀-免費視訊-真愛旅舍視頻聊天室
真愛旅舍視頻
live173影音live秀,真愛旅舍視頻聊天室