उग गए हैं ढेर सारे कुकुरमुत्ते
घर के नाबदान पर
छत्ते के छत्ते
सोचता हूँ क्या करूँ इनका
फ़ेंक दूँ उखाड़कर
या फिर छोड़ दूँ यों ही
हो जाने के लिए विनष्ट
एक दिन चुपचाप अपने-आप
बिखर जाएँगे होकर चिंदी-चिंदी
न बचेगा कुछ भी निशान
जैसे कि बच जाता है
कुछ-न-कुछ हर लहलहाते पेड़ का
कुछ-न-कुछ बच जाने का
लिखा गया है अब तक जो भी इतिहास
चटख चमकीला सजीला है
उसका चटख रंग
पर सूरज की रौशनी का बंधुआ है
भर जाएँ सब पन्ने-के-पन्ने विरुदगाथाओं से
न रहे जगह कहीं भी तिलभर
किसी और के लिए
फिर भी ढूंढ ही लेंगे अपनी जगह
कहीं-न-कहीं हाशिए में ही सही कुकुरमुत्ते
और फिर बदल देंगे एकदिन
इतिहास की हर इबारत का अर्थ
नहीं होती है जरुरी चकाचौंध सूरज की
वे जानते हैं जीना प्रभामंडल के बिना भी
और यह बात
औरों से अधिक मालूम है
मुस्कुराते कुकुरमुत्तों को .
घर के नाबदान पर
छत्ते के छत्ते
सोचता हूँ क्या करूँ इनका
फ़ेंक दूँ उखाड़कर
या फिर छोड़ दूँ यों ही
हो जाने के लिए विनष्ट
एक दिन चुपचाप अपने-आप
बिखर जाएँगे होकर चिंदी-चिंदी
न बचेगा कुछ भी निशान
जैसे कि बच जाता है
कुछ-न-कुछ हर लहलहाते पेड़ का
कुछ-न-कुछ बच जाने का
लिखा गया है अब तक जो भी इतिहास
चटख चमकीला सजीला है
उसका चटख रंग
पर सूरज की रौशनी का बंधुआ है
भर जाएँ सब पन्ने-के-पन्ने विरुदगाथाओं से
न रहे जगह कहीं भी तिलभर
किसी और के लिए
फिर भी ढूंढ ही लेंगे अपनी जगह
कहीं-न-कहीं हाशिए में ही सही कुकुरमुत्ते
और फिर बदल देंगे एकदिन
इतिहास की हर इबारत का अर्थ
नहीं होती है जरुरी चकाचौंध सूरज की
वे जानते हैं जीना प्रभामंडल के बिना भी
और यह बात
औरों से अधिक मालूम है
मुस्कुराते कुकुरमुत्तों को .